बहराइच: एक किलो दो सौ ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच। कोतवाली नानपारा की पुलिस ने बुधवार को जांच के दौरान दो चरस तस्करों को सवा किलो चरस के साथ पकड़ा है। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद चरस को पुलिस ने सीज कर दिया है। बरामद चरस की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने पुलिस टीम गठित की। राजा बाजार चौकी प्रभारी राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल नागेंद्र सिंह, राम आशीष, निरुपम दूबे,अमित कुमार अनुराग सिंह की टीम बुधवार को आने जाने वालों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान नानपारा मार्ग पर दो लोग आते दिखाई दिए।

पुलिस ने उन्हें रोक कर तलाशी ली तो उनके पास चरस बरामद हुई। इस पर दोनों पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली आई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उनके पास से एक किलो दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई है। जिसे सीज कर दिया गया है।

पकड़े गए चरस तस्करों की पहचान लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया थाना क्षेत्र के एकराम नगर निवासी कलीम पुत्र मूसे और कोतवाली नानपारा के कसगर टोला निवासी नसीम पुत्र नसीर के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध पहले से ही एनडीपीएस और चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाल ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रूपये से अधिक की है।

यह भी पढ़ें:-कमल और गुलाब की खुशबू भौंरा जानता है नाली का कीड़ा नहीं- योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद पर कसा तंज

संबंधित समाचार