अयोध्या: कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को वितरित किया लैपटॉप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बीकापुर, अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में बुधवार को विधायक डा. अमित कुमार सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने  बीस कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को लैपटॉप का वितरण किया। विधायक ने सीएचसी बीकापुर को अल्ट्रासाउंड मशीन और हेल्थ एटीएम देने की बात कहते हुए कहा कि और किसी प्रकार की कोई आवश्यकता होगी या कोई मशीन लगानी होगी तो उसका प्रस्ताव बना कर दें। 

जिससे सीएचसी को विकसित किया जा सके। अधीक्षक ने बताया कि लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन टेली कंसल्टेशन करते हुए मरीजों का ऑनलाइन कंसल्टेशन कराया जाएगा। इससे विभिन्न प्रकार की सूचनाएं ऑनलाइन पोर्टल पर फीड की जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि लैपटाप से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हर मरीज की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएंगे। उसी के आधार पर ग्रामीण स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का इलाज किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय राना, इंद्रसेन सिंह, पंकज सोनी, रमेश सिंह, भरत जी श्रीवास्तव व शिवम सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगाः प्रो शैलेन्द्र

संबंधित समाचार