जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगाः प्रो शैलेन्द्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में बुधवार को जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था एवं विकास के साथ जुड़ाव विषय पर एक व्याख्यान हुआ। विश्वविद्यालय जी-20 कोर कमेटी के प्रभारी प्रो. शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था को डिजिटल के माध्यम से बदला जा रहा है। जो नए भारत के विकास इंजन के रूप में है। 

समाज के प्रत्येक नागरिक आईटी का लाभ उठाकर भारत को सशक्त बनाने के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया में सरकारी सेवाएं समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक इलेक्ट्रानिक रूप से उपलब्ध हो रही है। इसके अनुप्रयोगों से सार्वजनिक जवाबदेही भी बन रही है। सरदार पटेल अध्ययन केन्द्र के अंकित मिश्र ने बताया कि जी-20 में भारत की अध्यक्षता को लेकर वैश्विक मंच पर अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने में मदद मिलेगी। 

इसके साथ ही भारत के अन्य मुद्दों को वैश्विक मंच पर पहचान मिलेगी। डा. शिवांश कुमार ने बताया कि जी-20 से भारत समृद्ध राष्ट्रों के समक्ष खड़ा होगा। एमबीए विभाग की डा. दीप सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन डा. महेन्द्र पाल सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डा. अंशुमान पाठक ने किया। इस अवसर पर डा. राकेश कुमार, डा. आनन्द बिहारी सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: एक किलो दो सौ ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

संबंधित समाचार