रायबरेली : अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा नेता का फूंका पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, रायबरेली। सपा नेता व एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी हैं। बुधवार को भोजपुर चौराहे पर मंड़ल अध्यक्ष रामू सिंह के नेतृत्व में आक्रोशित जनों ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला फूंका।

सरेनी चौराहे पर काफी संख्या में हिंदू समाज के लोग एकत्रित हुए, समाज के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर नाराजगी जताई, इस दौरान उन्होंने मौर्य का पुतला भी फूंका।

इस मौके पर अजय तिवारी, राकेश त्रिवेदी, रमा शंकर मिश्रा, शिवराज सिंह, रत्नेश सिंह, वैभव सिंह, चंद्रेश सिंह, पप्पू सिंह, मंटू सिंह, अंतिम सिंह, राहुल सिंह, अंशु सिंह, सुशील सिंह प्रधान रमईपुर कलां, अंशू गुप्ता, डॉ ओमप्रकाश सिंह, रिंकू सिंह, देवीबक्श आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : रायबरेली : चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, गृहस्थी का सामान जला

संबंधित समाचार