'अंधेरे से बाहर निकलकर सूर्य फिर चमकता है', Pathaan की सफलता से खुश ShahRukh Khan ने फैंस को कहा शुक्रिया
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक सनकिस्ड सेल्फी शेयर की है
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान की सफलता से खुश होकर फैंस को शुक्रिया अदा किया है। यशराज बैनर तले बनी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मुख्य भूमिका है। फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई है। पठान के जरिये शाहरुख ने चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है। फिल्म पठान एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है।
पठान की सफलता के बाद शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस का शुकिया अदा किया है। शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक सनकिस्ड सेल्फी शेयर की है। शाहरुख खान ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, 'सूरज अकेला है, वह जलता है और अंधेरे से बाहर निकलकर फिर से चमकता है। पठान पर सूरज की रोशनी डालने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'
https://www.instagram.com/p/CoZlZ67Po-y/?hl=en
शाहरुख खान की इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शाहरुख खान की इस तस्वीर पर फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज रिएक्शन दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Pathaan Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' का धमाल, दुनियाभर में 14 दिनों में कमाए 865 करोड़ रुपये
