बरेली: अब 110 की रफ्तार से ट्रेनों में करें सफर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इज्जत नगर मंडल के चार रेल खंडों पर रफ्तार 100 से बढ़कर 110 किमी प्रतिघंटा हुई, अब अन्य रेल खंडों पर भी बढ़ेगी रफ्तार, बजट में मिले 450 करोड़ रुपये

बरेली, अमृत विचार : इज्जत नगर मंडल में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की कवायद जोरों पर है। मंडल के चार रेल खंडों पर रफ्तार बढ़ा भी दी गई है। वहीं आने वाले दिनों में मंडल के अन्य रेल खंडों पर रफ्तार बढ़ाने की तैयारी है। जिसके बाद ट्रेनों के समय पालन में भी सुधार होगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: लखनऊ में आवासीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कार्यक्रम अधिकारी

रेल अधिकारियों का कहना है कि इस बार रेल पटरियों के नवीनीकरण के लिए ज्यादा बजट दिया गया है। इसके अलावा कई रेल खंडों के दोहरीकरण को पूर्व में ही स्वीकृति मिल चुकी है। जिनका कार्य इस साल तेजी के साथ कराया जाएगा। जिससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। इज्जत नगर रेल मंडल एक हजार किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है।

चालू वित्तीय वर्ष में पीलीभीत-शाहजहांपुर, बरेली सिटी-लालकुआं, बरेली सिटी-कासगंज, कासगंज-मथुरा छावनी रेल खंडों पर रफ्तार बढ़ी है। इन रेल खंडों पर रफ्तार 100 से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गई है। अब अन्य रेल खंडों पर भी रफ्तार बढ़ाने का काम तेजी के साथ किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि मंडल में तेजी के साथ कराए गए विद्युतीकरण व रेल खंडों के नवीनीकरण कार्यों के चलते यह मुमकिन हो पाया है।

जिन रेल खंडों पर रफ्तार बढ़ाई गई है, बीते दिनों उन पर स्पीड ट्रायल भी किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे की बात करें तो रेल खंडों के नवीनीकरण को 450 करोड़ रुपये का बजट मिला है। जबकि दोहरी व तीसरी लाइन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे को बजट में 1531.80 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। यह कार्य होने पर भी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

भोजीपुरा-बरेली सिटी दोहरीकरण से मिलेगी रफ्तार: भोजीपुरा-बरेली मौजूदा समय में सिंगल लाइन है। जिसके दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इज्जत नगर मंडल के अधिकारियों का कहना है कि बरेली-सिटी भोजीपुरा रेलखंड का डीआर सर्वे चल रहा है। जिसकी रिपोर्ट इस महीने के अंत तक आ जाएगी।

19.3 किलोमीटर लंबे इस रेलवे ट्रैक से 24 घंटे में करीब 24 अप व डाउन यात्री ट्रेनें व एक दर्जन के आसपास माल गाड़ियों का आवागमन होता है। मीटरगेज से ब्राडगेज में तब्दील होने के बाद से इस लाइन पर यात्री ट्रेनों व माल गाड़ियों की संख्या भी बढ़ी है। सिंगल लाइन होने की वजह से ट्रेनों को स्टेशन पर रोककर पास कराया जाता है। जबकि दोहरीकरण होने से ट्रेनों को रफ्तार मिलेगी।

इज्जत नगर मंडल के चार रेल खंडों पर ट्रेनों की रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा से बढ़ाकर 110 किमी प्रतिघंटा की गई है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा भोजीपुरा-बरेली सिटी दोहरीकरण कार्य का डीपीआर सर्वे चल रहा है, जिसकी रिपोर्ट इस महीने के अंत तक आएगी।- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जत नगर मंडल।

ये भी पढ़ें - बरेली: जलसा ग्रीन होटल में चोर ने लैपटॉप पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद

संबंधित समाचार