बरेली: लखनऊ में आवासीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए कार्यक्रम अधिकारी
बरेली, अमृत विचार : राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 1 से 7 फरवरी तक लखनऊ के लिटरेसी हाउस में आयोजित किया गया। जिसमें बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बीआईयू कॉलेज ऑफ फार्मेसी से दो एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी बबिता शर्मा और प्रशांत कुमार शर्मा ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें - बरेली: बीडीए ने बन रही अवैध कालोनी को किया ध्वस्त
कार्यक्रम में प्रथम दिवस को पंजीकरण एवं उद्घाटन सत्र और परस्पर परिचय, राष्ट्रीय सेवा योजना का इतिहास, दर्शन ,उद्देश्य, द्वितीय दिवस में गत दिवस की आख्या, नियमित कार्यक्रम एवं गतिविधियां, वित्तीय प्रबंधन, पीएफएमएस, भारत सरकार एवं राज्य सरकार योजनाओं की जानकारी दी गई।
तृतीय दिवस में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण, युवा एवं सामाजिक परामर्श, समूह में नेतृत्व, चतुर्थ दिवस के दौरान व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण, साइबर क्राइम, आपदा प्रबंधन, पंचम दिवस में जीवन कौशल, सोशल मीडिया, जेंडर इश्यूज एवं महिला सशक्तिकरण, मानवाधिकार, षष्टम दिवस में युवाओं के लिए कौशल विकास के अवसर, साक्षरता एवं डिजिटल लिटरेसी और शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। अंतिम दिवस में एनसीसी प्रशिक्षण के अनुभवों का आदान-प्रदान एवम दीक्षांत सत्र को आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: श्रमिकों के दो बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में ले सकेंगे प्रवेश
