हरदोई: बंदियों ने किया बंदगी को सलाम, शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान ने दो दिलाई आजादी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। कहते हैं कि इंसानियत से बढ़ कर कोई दूसरा रिश्ता नहीं होता। शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान और वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान इसे साबित कर दिखाया। एक तरफ एक संस्थान ने जुर्माना अदा कर दो बंदियों को आजाद कराया तो दूसरे संस्थान ने जेल की महिला बंदियों के बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए उन्हें कुर्सी मेज़ का तोहफा दिया।

मिशन आत्मसंतुष्टि के उद्देश्य को पूरा कर रहे शिवपाल सिंह जनकल्याण संस्थान ने बंदी अंशुल उर्फ राहुल पुत्र छोटेलाल और मनोज पुत्र सियाराम को 4,340 रुपये का जुर्माना अदा कर उन्हें जेल से रिहा कराया। संस्थान के प्रबंधक राजवर्धन सिंह राजू जेल अधीक्षक उदय प्रताप सिंह और प्रभारी जेलर ओमकार सिंह की मौजूदगी में जुर्माने की रकम अदा की। 

वहीं दूसरी तरफ वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की सुहाना जैन ने महिला बंदियों के बच्चों की बेहतर पढ़ाई-लिखाई के लिए उन्हें कुर्सी-मेज़ का तोहफा दिया। इस बीच जेल अधीक्षक और प्रभारी जेलर के अलावा समक्ष जैन व श्यामजी मिश्रा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: दरोगा को न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा जेल, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मांग रहा था पांच हजार रुपये

संबंधित समाचार