बरेली: अभियान के तहत खोले 1200 सुकन्या समृद्धि के खाते

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : केंद्र सरकार के बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना विशेष अभियान गुरुवार से शुरू हुआ। इस दौरान करीब 1200 खाते खोले गए है। अभियान शुक्रवार को भी जारी रहेगा। इस योजना के तहत नजदीक के पोस्ट ऑफिस में पहुंचकर बेटी का जन्म प्रमाणपत्र, माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी, तीन फोटो तथा 250 रुपये से यह खाता खुलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: कहीं बच्चों को तो नहीं करते थे सप्लाई... स्कूल प्रबंधन के साथ पुलिस भी हिली

इस खाते में एक वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 से अब तक लगभग 78,917 खाते बरेली मंडल में खोले जा चुके हैं। वहीं, वित्तीय वर्ष 22-23 के फरवरी तक 9,359 खाते खुले।

इस संबंध में प्रवर डाक अधीक्षक अमित दत्त ने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीण डाक सेवकों की भूमिका अहम है। गांव में घर-घर जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इसके फायदे के बारे में बताया जा रहा है। छोटी बचत बच्ची के लिए बेहतर साबित होगा और उनके भविष्य निर्माण में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: गो आधारित प्राकृतिक खेती से बढ़ेगी आय, सुधरेगी सेहत

संबंधित समाचार