बलिया: युवती से बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल की थी तस्वीर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया, अमृत विचार। जिले के सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में 19 वर्ष की एक लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में 19 वर्ष की लड़की के साथ गत आठ फरवरी को एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया गया तथा दूसरे युवक द्वारा इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। 

सूत्रों के अनुसार इसके बाद युवती को जान से मारने की धमकी दी गई। सिकंदरपुर थाने के प्रभारी दिनेश पाठक ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में युवती की तहरीर पर बृहस्पतिवार को मंजेश पाल व राहुल राजभर के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की बलात्कार, जान से मारने की धमकी देने व अपराधिक षड्यंत्र संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों मंजेश पाल व राहुल राजभर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लड़की को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें -आगरा: लापता युवती का खेत में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार