PK Rosy 120th Birth Anniversary : गूगल ने पहली मलयालम अभिनेत्री PK Rosy को दिया सम्मान, जयंती पर बनाया डूडल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पीके रोजी का जन्म 10 फरवरी, 1903 को तिरुवनंतपुरम, केरल में हुआ था, अभिनेत्री का असली नाम राजम्मा था

तिरुवनंतपुरम।  मलयालम सिनेमा की पहली अभिनेत्री पीके रोजी की आज 120वीं जयंती है। इस अवसर पर गूगल ने उनके जीवन और कार्यों को सम्मानित करने के लिए उनका डूडल बनाया। रोजी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला अभिनेत्री होने के साथ-साथ वह पहली दलित अभिनेत्री भी थीं। इस अवसर पर गूगल ने आज रोजी को याद करते हुए उनका एक गूगल डूडल बनाया है। इस गूगल डूडल में फूलों और फिल्म की रील से सजी रोजी की छवि देखने को मिल रही है।

पीके रोजी का जन्म 10 फरवरी, 1903 को तिरुवनंतपुरम, केरल में हुआ था। अभिनेत्री का असली नाम राजम्मा था। छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग का शौक होने के कारण उन्होंने बड़े होकर अभिनेत्री बनने का मन बना लिया था। अपने सपने को साकार करने की राह में आगे बढ़ते हुए पीके रोजी ने साल 1928 में मलयालम फिल्म 'विगाथाकुमारन' (द लॉस्ट चाइल्ड) में मुख्य भूमिका निभाकर अपने प्रदर्शन के माध्यम से सभी बाधाओं को तोड़ दिया था। वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के बाद सिनेमा जगत में प्रमुखता से उभरी थीं। 

उन्होंने मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) में एक भूमिका निभाई और सभी छद्म दीवारों को तोड़ दिया। गूगल का डूडल पीके रोजी के साहस और बहादुरी पर केंद्रित है। मलयालम सिनेमा में एक अभिनेत्री के रूप में उनके काम और अभिनय की दुनिया छोड़ने के बाद समाज में उनके योगदान को दशकों के बाद एक बड़ी पहचान मिली। गूगल ने लिखा, पीके रोजी आपके साहस और आपके द्वारा छोड़ी गई विरासत के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़ें :  आम्रपाली दुबे-रितेश पांडेय और विक्रांत सिंह राजपूत स्टारर 'दाग एगो लांछन' का फर्स्ट लुक रिलीज 

संबंधित समाचार