बरेली: बरेली: 500 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार, अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद
बरेली, अमृत विचार। सिरौली पुलिस ने एक युवक को 500 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सिरौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरदासपुर में एक संदिग्ध युवक बाइक से टहल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम स्मैक व एक देशी तमंचा बरामद और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोनू उर्फ मुकेश गुप्ता पुत्र ओमकार नाथ गया निवासी गाँव देवसरा थाना भमोरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली चोरों की दबंगई, लाइन चेकिंग करने गए 4 संविदा कर्मियों के साथ जमकर मारपीट
