सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 प्रतिशत बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 प्रतिशत बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक उसका शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 12.98 लाख करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18.40 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा कर रिफंड के समायोजन के बाद का है। 

ये भी पढे़ं- ड्रोन विनिर्माता IdeaForge Technology ने आईपीओ का किया आवेदन

चालू वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह संबंधी संशोधित बजट अनुमान का करीब 79 प्रतिशत अब तक संग्रहीत किया जा चुका है। संशोधित अनुमान करीब 16.50 लाख करोड़ रुपये रखा गया है जो 14.20 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान से अधिक है। सीबीडीटी के बयान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 15.67 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ है जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 24.09 प्रतिशत अधिक है। कर संग्रह के आंकड़े 10 फरवरी, 2023 तक के हैं। अप्रैल 2022 से 10 फरवरी, 2023 के बीच कॉरपोरेट आयकर की वृद्धि दर 19.33 प्रतिशत रही है जबकि सकल व्यक्तिगत आयकर संग्रह में 29.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

ये भी पढे़ं- नई कर प्रणाली से मध्य वर्ग को होगा फायदाः निर्मला सीतारमण

 

संबंधित समाचार