बरेली: भाजपाइयों ने समर्पण दिवस के रूप में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि
बरेली, अमृत विचार। भाजपाइयों ने सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय पर शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर सभी ने यथायोग्य समर्पण राशि समर्पित की। इस दौरान कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी को मिलकर उपाध्याय के आदर्शो को अपनाते हुए उनके मार्ग पर चलकर पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है। इस मौके पर डॉ. केएम अरोरा, गुलशन आनन्द, देवेन्द्र जोशी, प्रभूदयाल लोधी, तृप्ति गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: देहरादून में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने जताया विरोध
