रायबरेली: सफाई में प्रति माह खर्च हो रहे 45 लाख 36 हजार, फिर भी गांव-गांव फैली है गंदगी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। सफाई के लिए प्रत्येक राजस्व ग्राम पंचायतो में सफाई कर्मचारी तैनात है। हर सफाई कर्मचारी को  42 हजार रुपए तक  मानदेय दिया जा रहा है। फिर भी गांव कीचड़ और गंदगी से पटे पड़े है।

गांवों में  गर्मी का मौसम दस्तक देने पर नालियों में मच्छर वास करने पर संक्रामक रोग अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। ब्लाक के अन्तर्गत कुल 54 ग्राम पंचायत है। जिन 54 ग्राम पंचायतो में  ब्लाक के अन्तर्गत कुल 108 सफाईकर्मचारी तैनात है। प्रत्येक सफाईकर्मचारी पर 42 हजार के तकरीबन मानदेय तक प्रत्येक माह दिया जा रहा है। ब्लाक के ग्राम पंचायत पट्टी रहस कैथवल  में बजबजाती नाली साफ साफ की हकीकत बयां कर रही है। 

ग्राम पंचायत मवई की नाली में कूडा बजबजा रहा है। ग्राम पंचायत रामचंद्रपुर व ग्राम पंचायत अरखा, ऊंचाहार देहात, पचखरा, खरौली, सवैयाधनी, कोटरा बहादुरगंज,आईमाजहनिया, बेहरामऊ ,सरायसहिजन, हटवा तक की नालियां बजबजा रही है। रमेश ,सुरजीत, विशाल,राघवेन्द्र आदि का कहना कि अधिकांश सफाईकर्मचारी गांवो में जरूर तैनात है लेकिन वे ग्राम पंचायत के सचिव व ब्लाक के अधिकारियों की जी हुजूरी करके  प्रत्येक माह मानदेय निकलवा लेते है ।यहां तक की ब्लाक व अधिकारियों के आफिस तक में सफाईकर्मचारी अनाधिकृतरूप से तैनात है। 

कुछ सफाई कर्मचारी अधिकारी का वाहन चला रहे हैं। कुछ सफाई कर्मचारी प्रधान व सचिव की जी हुजूरी करके मानदेय समय समय पर महज लें रहे हैं। ऊंचाहार ब्लॉक में प्रति माह  45 लाख 36 हजार रुपए सफाई कर्मचारियों पर खर्च किया जा रहा है।साल में  5 करोड़ 45 लाख 32 हजार रुपए सफाई कर्मचारियों पर खर्च हो रहा है। ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी प्रभारी/ डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा ने बताया कि जांच करके कुछ बता सकते हैं।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: आग लगने से लाखों की गृहस्थी जलकर खाक, ग्रामीणों ने पाया काबू  

      

संबंधित समाचार