रामपुर : खंभे पर तार जोड़ने चढ़े संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/टांडा, अमृत विचार। ग्राम सैदनगर में रविवार को खंभे पर चढ़कर ट्यूबवेल की लाइन जोड़ रहे संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को ग्राम बंजरिया के चौराहे पर रखकर जाम लगाते हुए हंगामा शुरूकर दिया।चौकी इंचार्ज सैदनगर ने पीड़ि‍त परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर जाम खोला गया।बाद में परिजन शव को घर ले गए।

क्षेत्र के गांव सरावा निवासी मुशर्रफ अली पुत्र करामत शाह (24 वर्ष) विद्युत निगम में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्य करता था। रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब  वह शटडाउन लेकर सैदनगर स्थित एक ट्यूबवेल पर बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन को जोड़ने गया था। वह खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा था, उसी दौरान अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से करंट लगने से वह जोरदार झटके के साथ जमीन पर आ गिरा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

सूचना पर पहुंचे ग्रामीण व परिजनों ने उसके शव को ग्राम बंजरिया के चौराहे पर रखकर हंगामा किया। जिसके चलते मार्ग पर जाम लग गया। ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले बिजलीघर के जिम्मेदार अफसर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने तथा मुआवजा दिलाने की मांग की। एक घंटे हंगामा करने के बाद ग्रामीण शव को बिजली घर ले गए और वहां भी हंगामा किया।  सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अजयवीर सिंह ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई की बात कहकर समझा बुझाकर शांत किया। तब ग्रामीणों ने जाम खोला और शव को घर ले गए।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : भ्रांतियों को दूर कर समय पर इलाज से दूर होगा कुष्ठ रोग

संबंधित समाचार