लखनऊ : होम्योपैथिक अस्पतालों के कर्मचारियों को 14 माह का नहीं मिला वेतन 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न होम्योपैथी चिकित्सालय तथा मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने वर्ष 2020 - 21 के 14 माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग की है।

आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा के आवाहन पर आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपने अपने जनपदों से अपना मांग पत्र शासन तथा सरकार को भेज रहे हैं । होम्योपैथिक कर्मचारियों की मांग है कि वर्ष 2020 से 2021 का 14 माह का वेतन भुगतान किया जाए । वही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एसजीपीजीआई के बराबर वेतनमान दिया जाए।

इसके साथ ही कर्मचारियों ने सेवा प्रदाता फर्म पर आरोप लगाया है कि सेवा प्रदाता फर्म हाड सर्विसेज एंड कंस्ट्रक्शन प्रा लि  ईपीएफ नहीं जमा कर रही है और ना ही कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड दिया जा रहा है ।

जबकि पिछले कई वर्ष से हर महीने वेतन से इसकी राशि काटी जाती है इसके अलावा कर्मचारियों ने परिचय पत्र तथा निर्धारित वर्दी की भी मांग की है । जिलाध्यक्ष पियूष कुमार पाण्डेय ने बताया कि सभी जनपदों से महानिदेशक होम्योपैथी, आयुष मंत्री को पत्र भेजा जा रहा है। महामंत्री सच्चिता नन्द ने कहा अगर कार्यवाही नहीं हुई तो  लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : अयोध्या : पूर्वोत्तर से आए दल का भ्रमण जारी, अभिनंदन आज

संबंधित समाचार