बरेली: पेड़ से लटका मिला शव, भाइयों से था संपत्ति का विवाद

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली/कैंट, अमृत विचार। कैंट क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। उसका दो भाइयों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। कैंट क्षेत्र के कांधरपुर निवासी ताराचंद (40) दो बेटों, एक बेटी समेत परिवार के साथ रहते थे। उनका भाई सुरेश और महेश से संपत्ति का विवाद चल रहा था। पिता उन्हें संपत्ति से बेदखल करने की तैयारी में थे। इस वजह से वह परेशान थे। ताराचंद सब्जी बेचने का काम करते थे। रविवार तड़के वह सब्जी खरीदने के लिए मंडी के लिए निकले थे, लेकिन सुबह तक घर नहीं आए। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे कि पुलिस ने सूचना दी कि लालफाटक के पास ताराचंद ने पेड़ में मफलर के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल, पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: युवक के सिर में रॉड मारकर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

 

संबंधित समाचार