मुरादाबाद : विहिप नेता को गोली मारने का आरोपी रजत शर्मा गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सीओ सिविल लाइन ने की हत्या के प्रयास के आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि 

आरोपी रजत शर्मा (फाइल फोटो)

मुरादाबाद, अमृत विचार। विहिप नेता संतोष पंधारी उर्फ संतोष पंडित पर प्राण घातक हमले का आरोपी रजत शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी पुष्टि करते सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप कुमार ने बताया कि आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि नगर निगम के संविदा कर्मी ने विहिप नेता पर प्राण घातक हमला क्यों किया? हत्या के प्रयास के आरोपी की असल मंशा जानने की कोशिश जारी है। 

नया मुरादाबाद में रहने वाले संतोष पंधारी विश्व हिन्दू परिषद में जिला सहमंत्री के रूप में कार्यरत हैं। शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कालोनी गेट के सामने संतोष पंधारी को तब गोली मारी गई, जब वह अपने दोस्तों के साथ सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। पूछताछ में विहिप नेता ने कमर में गोली मारने का आरोप अपने करीबी व पुराने दोस्त रजत शर्मा पर लगाया। विहिप नेता के सनसनीखेज दावे से खलबली मच गई। रजत शर्मा फिलहाल अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का कार्यवाहक अध्यक्ष भी बताया जा रहा है।

दावों के मुताबिक रजत शर्मा ने ब्राह्मण महासभा के बैनर तले आरएसएस के एक बड़े पदाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। रजत शर्मा द्वारा आरएसएस नेता के खिलाफ किया गया प्रदर्शन संतोष पंधारी को नागवार गुजरा। दोस्त के कदम पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। पोस्ट के जरिए विहिप नेता ने कहा कि जो आरएसएस का नहीं, वह मेरा नहीं। यह पोस्ट ही शनिवार देर शाम शहर के मानसरोवर कालोनी गेट पर गोली चलने की वजह बताई जा रही है। हालांकि पुलिस के उच्चाधिकारी फिलहाल ऐसे दावों से इत्तेफाक नहीं रखते।

वारदात की तह में छिपी है कोई और कहानी
विहिप नेता पर प्राण घातक हमले का असल कारण हर कोई जानना चाहता है। सभी की नजर फिलहाल पुलिस की पूछताछ पर टिकी है। हत्या के प्रयास के आरोपी रजत शर्मा की देर रात गिरफ्तारी के बाद से पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। इस बावत मझोला धाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के तत्काल बाद विहिप नेता व कार्यकर्ताओं ने वारदात की जो वजह बताई, फिलहाल उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पूछताछ जारी है। वारदात की वजह कुछ और होने के संकेत मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : भ्रांतियों को दूर कर समय पर इलाज से दूर होगा कुष्ठ रोग

संबंधित समाचार