दुबई जा रहे दो यात्रियों से मेंगलुरु हवाईअड्डे पर 2.6 करोड़ रुपये के हीरे के टुकड़े जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेंगलुरु। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर दो यात्रियों से 2.6 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे के टुकड़े जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की मदद से भटकल के दो यात्रियों अनस और अमर से उस वक्त हीरे जब्त किए जब शनिवार को वे दुबई के लिए उड़ान में सवार होने वाले थे।

एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने आव्रजन काउंटर पर सघन जांच के दौरान यात्रियों में से एक के जूते में छिपे हुए हीरे के टुकड़ों के दो पैकेट बरामद किए। सूत्रों ने कहा कि सीआईएसएफ कर्मियों ने दोनों यात्रियों को आगे की जांच के लिए डीआरआई अधिकारियों को सौंप दिया।

ये भी पढे़ं- सुप्रीम कोर्ट के दो नए न्यायाधीशों ने ली शपथ, कुल संख्या हुई 34

 

संबंधित समाचार