लखनऊ : मकान में बढ़ रहीं दरारें, कार्रवाई का इंतजार
अमृत विचार, लखनऊ। गोमती नगर क्षेत्र में एक प्लाट की खोदाई से उससे सटे मकान में दरारें बढ़ती जा रहीं हैं। जिससे वहां रह रहे परिवार को खतरा है। इस मामले पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस तो जारी कर दिया है। लेकिन, दर्ज एफआईआर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है।
गोमती नगर के विनीत खंड में एक प्लाट पर आवासीय निर्माण के लिए मशीन से खोदाई की गई थी। जो मानक से अधिक थी और गहरी खोदाई से उससे सटे दुर्गा शंकर के मकान में दरारें आ गईं थी। निर्माण डॉ. शानू रस्तोगी करा रहे थे। जिन्होंने विरोध करने पर मकान की छत गिरने से बचाने के लिए बल्लियां टिका दीं थीं। फिर भी खतरे की आशंका होने पर पीड़ित ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
इधर, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मामला संज्ञान में आने पर जांच की थी। जिसमें दरारें मिलना नहीं बताया था। साथ ही नोटिस देकर काम रुकवा दिया था। लेकिन, तब से किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है और मकान में दरारें बढ़ती जा रही है। खतरे की आशंका पर परिवार बाहर रहने लगा है। इस मामले पर जोनल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वहां निर्माण शुरू हुआ था। जो नोटिस देकर रुकवा दिया है। अब इस मामले पर पुलिस को कार्रवाई करनी है। गोमती नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि 6 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी। इससे संबंधित लखनऊ विकास प्राधिकरण व खनन विभाग को रिपोर्ट भेज चुके हैं। अभी विवेचना की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मिर्जापुर : जेट्रोफा का फल खाने से दर्जनों बच्चों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती
