अमेरिका ने एयरो इंडिया 2023 में दो ‘B-1B Lancer’ बमवर्षक विमानों को किया शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेंगलुरु। भारत और अमेरिका के बीच गहरे सामरिक संबंधों को प्रदर्शित करते हुए अमेरिकी वायुसेना के दो ‘बी-1बी लांसर’ बमवर्षक विमान मंगलवार को यहां येलहांका वायुसेना अड्डे पर ‘एयरो इंडिया 2023’ में शामिल हुए। बी-1बी लांसर अमेरिका स्थित अपने अड्डों और अग्रिम मोर्चों से विश्वभर में मिशन को अंजाम देने में सक्षम है। यह निर्देशित और गैर-निर्देशित, दोनों तरह के सबसे बड़े पारंपरिक आयुध ले जाने में सक्षम है तथा इसे अमेरिका की लंबी दूरी के हमलावर बल (वायुसेना) का मेरुदंड माना जाता है। 

यूक्रेन में संघर्ष की पृष्ठभूमि में तथा भारत और अमेरिका के अपनी रक्षा एवं सुरक्षा साझेदारी प्रगाढ़ करने के नये संकल्प के बीच विश्व में सर्वाधिक घातक माने जाने वाले दो लड़ाकू विमान यहां आये हैं। अमेरिकी वायुसेना के सहायक उप अवर सचिव मेजर जनरल जूलियन सी चीटर ने कहा, ‘‘बी-1 वरिष्ठ नेताओं और लड़ाकू कमांडरों को विकल्प उपलब्ध कराता है। क्षेत्र में हमारे साझेदारों के साथ व्यापक समन्वय व्यापक अंतरनिर्भरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।’’ 

अधिकारियों ने बताया कि कई अमेरिकी लड़ाकू विमान पहले से एयरो इंडिया शो में भाग ले रहे हैं, जो दोनों देशों के बीच संबंधों की मजबूती को प्रदर्शित करता है। बी-1 के अलावा, एयरो इंडिया में भाग ले रहे अमेरिकी वायुसेना के विमानों में पांचवीं पीढ़ी के नये लड़ाकू विमान--सुपरसोनिक, मल्टीरोल एफ-35ए लाइटनिंग2 और एफ-35ए ज्वाइंट स्ट्राइक फाइटर भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने किया एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव का मार्ग प्रशस्त, जल्द बनेगा नया PMO

संबंधित समाचार