सुलतानपुर : दो युवकों पर असलहे के बट और फावड़े से हमला 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, सुलतानपुर। कस्बे में बाइक से जा रहे दो युवकों पर अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े हमला करते हुए तीन मोबाइल व 16 हजार रुपए छीन कर चंपत हो गए। हमले से दोनों युवकों को काफी चोटें आई हैं। हमलावरों में एक युवक की बाइक स्टार्ट न होने से पकड़ लिया गया। उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

मंगलवार को दिन में लगभग दो बजे मोतिगरपुर थाने के बड़ौना डीह गांव के प्रांजल सिंह और इसी थाने के शाहपुरा लपटा गांव के मयंक पांडेय बाइक से कादीपुर से अपने घर जा रहे थे। पीड़ित प्रांजल सिंह ने बताया कि वह दोनों जैसे ही कस्बे के पुरानी बाजार के पास पहुंचे थे, बाइक खड़ी कर मोबाइल से बात कर रहे थे। तभी गुड़िया तालाब की तरफ से बाइक से 15 अज्ञात लोग पहुंचे और उन लोगों को घेर लिया। आरोप है कि दोनों युवकों को तमंचे के बट एवं फावड़े से मारा पीटा।

जिससे दोनों को काफी चोटें आई। यह भी आरोप है कि हमलावर दोनों युवकों के पास से तीन मोबाइल व 16 हजार रुपये छीन लिए। एक हमलावर की बाइक स्टार्ट न होने के कारण पकड़ा गया। जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जिसकी पहचान अखंड नगर थाने के अलीपुर सरावा गांव के महेश के रूप में हुई। पीड़ित के पिता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की लिखित सूचना कोतवाली में दे दी है। कोतवाल रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला : कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, 6 महीने पहले हुई घटना में पुलिस ने नहीं की थी सुनवाई

संबंधित समाचार