रायबरेली : गोशाला में अव्यवस्था, धरने पर बैठे मजदूर 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, रायबरेली। पट्टी रहस कैथवल गांव स्थित गोकर्ण ऋषि गौशाला बनाई गई है। जिसमें संरक्षित मवेशियों के चारा भूसा से लेकर सभी व्यवस्थाओं के लिए गौशाला में रखे गए मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है। नाराज श्रमिकों संग ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। 

गौशाला के श्रमिक माया देवी, विमला, ननकुल्ली, माया देवी, सोनी, गजराज आदि ने बताया कि गत तीन महीने से उन्हें मजदूरी का पैसा नहीं मिला है। इस बीच आर्थिक तंगी के चलते उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। वहीं ग्राम प्रधान फूलचंद ने बताया कि गौशाला में संरक्षित 324 मवेशियों के सामने चारे भूसे की समस्या खड़ी हो गई है।

आठ माह से 16 लाख बकाया होने के चलते ठेकेदार ने उन्हें चारा भूसा देने से मना कर दिया है। जिसके चलते गौशाला में संरक्षित गोवंश भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। लगातार सूचना के बावजूद भी पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है। समस्याओं को लेकर मंगलवार की देर शाम प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय की अगुवाई में गौशाला के श्रमिकों सहित गांव के धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार, सुखलाल, मोनू, अरमान, चंद्र कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाल ब्लॉक मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। प्रभारी खंड विकास अधिकारी हरिनारायण सिंह ने बताया कि समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : गोंडा : दुष्कर्म के दोषी युवक को 14 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा

संबंधित समाचार