मुंबई: स्कूल के पास 16 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने बोरीवली में करीब 16 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक (40) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) को बोरीवली वेस्ट में नशीला पदार्थ ले जा रहे एक व्यक्ति के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।

ये भी पढ़ें - वन मंत्री का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने साधा निशाना

इसके बाद उसे मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल के पास देखा गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी के मुताबिक, एएनसी ने उसके पास से 55 ग्राम नशीला पदार्थ मेफेड्रोन और 12 ग्राम कोकीन बरामद की है। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद: SC कांग्रेस नेता की जनहित याचिका पर 17 फरवरी को करेगा सुनवाई

संबंधित समाचार