Video: BJP से इस्तीफा देते समय रो पड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, बोले- ये मेरे लिए कठिन समय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल की शपथ लेने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने गोरखपुर में अपना त्यागपत्र क्षेत्रीय अध्यक्ष और MLC डॉ. धर्मेंद्र सिंह को सौंपा। त्यागपत्र देते समय वह बेतियाहाता स्थित अपने आवास में भावुक हो गए। 

उन्होंने भाजपा से अपने 39 साल पुराने रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि कभी नहीं सोचा था कि वह भाजपा से त्यागपत्र देंगे। बता दें कि वह 18 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के  राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। त्याग पत्र देते समय क्षेत्रीय महामंत्री और सहजनवां विधायक प्रदीप, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा, "आज इस्तीफा देते हुए मैं भावुक इसलिए हो रहा हूं क्योंकि मैंने अपनी राजनीति और पार्टी के लिए जो समय अब तक बिताया है, उसे अब मुझे छोड़ना पड़ रहा है। ये समय मेरे लिए कठिन है। इस पार्टी ने मुझ पर हमेशा भरोसा किया है और सम्मान भी दिया है। पार्टी और इसके सदस्यों के साथ मेरा लगाव हमेशा रहेगा।"

प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ला को राज्यपाल बनाकर भाजपा के क्षत्रपों ने लोकसभा चुनाव के पहले बड़ा संदेश दिया है। शिवप्रताप की पैठ ब्राह्मण वर्ग में अच्छी है, उन्हें बड़े ओहदे पर बैठाकर पूर्वांचल के ब्राह्मणों को साधने की कोशिश की गई है।

शिवप्रताप, 50 वर्ष से राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी पकड़ भाजपा के अलावा आरएसएस, हिंदू संगठनों में भी है। वहीं, पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा, बेदाग छवि से पार्टी शीर्ष नेतृत्व के करीब हैं तो वहीं जनता में भी उनके प्रति रायशुमारी अच्छी है।

यह भी पढ़ें:-भारत की अखंडता अक्षुण्ण रखने में पूर्वोत्तर का बड़ा योगदान: मुख्यमंत्री योगी

संबंधित समाचार