देखें Video: राजधानी में भिड़े स्वामी प्रसाद मौर्य समर्थक और पुजारी राजूदास, हुई हाथापाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां एक निजी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prasad Maurya) के समर्थक और अयोध्या के हनुमान गढ़ी के पुजारी राजूदास (Raju Das Pujari) एक दूसरे से भिड़ गए हैं। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई है। दोनों को बमुश्किल एक-दूसरे से अलग कराया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि अभी अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।  

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के ताज होटल में ये घटना हुई है, जहां एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पुजारी राजूदास और स्वामी प्रसाद पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार पुजारी राजूदास ने कहा कि मुझे देखते ही स्वामी प्रसाद ने अपने आदमियों से कहा कि इसे मारो ये ही पुजारी राजूदास है। पुजारी राजजूदास ने कहा है कि मैं स्वामी प्रसाद पर केस दर्ज कराऊंगा।       

ये भी पढ़ें -रामपुर: अब्दुल्ला 15 साल की उम्र में दागदार हुए, विधायकी भी चली गई  

संबंधित समाचार