मुरादाबाद: पांचवें दिन भी गोली से थर्राया दिल्ली रोड, पहले VHP नेता तो अब सीए की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार को दिल्ली रोड पर नगर निगम के वीएचपी नेता को सरेशाम गोली दाग दी गयी। उसी तर्ज पर बुधवार की शाम दिल्ली रोड पर ही सीए  श्वेताभ तिवारी को रात के नौ बजे निशाना बना दिया गया। सिविल लाईंस के साईं गार्डन निवासी 53 वर्षीय श्वेताभ दिल्ली रोड स्थित अपने कार्यालय से निकले थे। लेकिन पुलिस को यह जानकारी देर से मिली।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : कानून का फंदा कसते ही सहमे सपाई, डीएम-एसएसपी से मिले

लाइनपार चौकी के प्रभारी हाईवे पर भीड़ आने की सूचना से तो गंभीर थे। लेकिन सीए के साथ घटना की जानकारी से इंकार करते रहे। चरण सिंह चौक के नजदीक स्थित अस्पताल में सीए के भर्ती किए जाने की बात सुनने के बाद यह बताया कि वह क्षेत्र तो मंडी समिति पुलिस चौकी के तहत आता है।

यानी कि जिस दिल्ली रोड के मानसरोवर गेट के सामने शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद के सह जिला मंत्री को गोली मारी गयी, उसके पास ही सीए श्वेताभ को मौत के घाट उतार दिया गया। मगर, लाइनपार चौकी के प्रभारी देर रात तक इस बात से सूचित नहीं हो पाए। 

अमृत विचार को बताया कि उस अस्पताल में जाकर पता करता हूं। जबकि शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद के सह जिला मंत्री को गोली मार दी गयी थी। वारदात के बाद फरार हमलावर की तलाश में पुलिस की पांच टीमें जुटी हैं। वारदात की वजह निजी विवाद बताया गया। इस मामले का आरोपी अब पकड़ा जा चुका है। जबकि श्वेताभ प्रकरण को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैली है। पुलिस टीमें और अधिकारी परेशान हैं। मगर, लाइनपार चौकी प्रभारी की मामले की अनभिज्ञता बताना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: दिल्ली रोड पर सीए की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

संबंधित समाचार