गौतम बुद्ध नगर: यमुना विकास प्राधिकरण अपना दफ्तर जल्द ही सेक्टर 22-डी में शुरू करेगा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। यमुना विकास प्राधिकरण जल्द ही अपना दफ्तर प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 22-डी में शुरू करेगा। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण का दफ्तर अभी तक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा में चल रहा है जिसे धीरे-धीरे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि सबसे पहले ‘वर्क सर्कल-2 और 6’ और उद्यान विभाग का स्थानांतरण किया जा रहा है और यह काम शुरू हो गया है। उनके अनुसार प्राधिकरण में छह जोन हैं और यह प्राधिकरण का जोन-2 दफ्तर होगा जहां 60 अधिकारी- कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। 

उनका कहना था कि आवंटी वहीं पर जाकर अपने कामकाज करा सकेंगे और वहां जरूरी सुविधाओं के साथ ही ‘म्यूटेशन टीएम’ समेत तमाम जरूरी काम होंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी तक सेक्टर 22-डी में दफ्तर स्थानांतरित हो जाएगा और इसके बाद वहां से कामकाज शुरू होगा। उनके अनुसार आवंटियो की सुविधा को देखते हुए यमुना विकास प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें:-UP News: योगी सरकार में अब्दुल्ला आजम समेत अब तक सात विधायक गंवा चुके हैं अपनी विधायकी

संबंधित समाचार