फर्रुखाबाद: शहर के जाने माने डॉक्टर के अस्पताल और कॉलेज पर ईडी का छापा
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम नें शहर के एक चिकित्सक के अस्पताल व इटावा बरेली हाईवे पर सकवाई में स्थिति कालेज पर छापा मारा। अभी तक दोनों जगह ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं। अस्पताल आने वाले मरीजों को सुरक्षा बल के जवानों ने लौटा दिया है।
डा. ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी कालेज के संचालक डा. प्रभात गुप्ता का शहर के मोहल्ला जोगराज में स्टेट बैंक वाली गली में अल्ट्रासाउंड व सीटी स्क्रेन, एमआरआई सेंटर है। इसी के ऊपर आवास भी बना हुआ है। जिसमें वह परिवार समेत रहते हैं। उनके पुत्र शिवम गुप्ता मोहम्मदाबाद के निकट सकबाई में डा. ओम प्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट कालेज चलाते है| गुरुवार सुबह तीन कार से ईडी की टीम ने डॉ. प्रभात गुप्ता के आवास व अस्पताल पर छापा मारा। घर के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात हो गए। अस्पताल के दरवाजे बंद कर लिए गए। इसके बाद अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने पर रोक लगा दी गई। दवा लेने आए मरीजों को गेट से लौट दिया गया।
वहीं एक टीम ने इटावा-बरेली हाईवे पर किनारे सकवाई में डा. ओमप्रकाश इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट टेक्नोलाजी कालेज में भी छापा मार दिया। ईडी की गाड़ियां कॉलेज के अंदीर जाने के बाद मुख्य गेट को बंद कर लिया गया। इसके बाद कॉलेज से न तो कोई बाहर आया और न ही कोई अंदर गया। ईडी के अफसर अभी भी दोनों जगह जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आईटीआई के प्रधानाचार्य ने डॉ. प्रभात गुप्ता की शिकायत की थी। जिसमें कॉलेज में प्रशिक्षुओं से रुपये लेकर प्रशिक्षण न देने का आरोप लगाया था। इसको को लेकर ईडी ने छापा मारा है। अधिकारिक तौर पर अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी: यूनियन बैंक की फतेहपुर शाखा पर ईडी का छापा
