रायबरेली: अनियंत्रित बस पलटी, हादसे के आधा दर्जन यात्री घायल, दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बछरावां (रायबरेली) अमृत विचार। शुक्रवार सुबह लखनऊ-प्रयागराज मार्ग के टोल प्लाजा के निकट अनियंत्रित बस नाले से टकराकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन सवारियां हताहत हो गई, जिसमें दो की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। बस पलटने की सूचना पर प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक रायबरेली डिपो की बस लखनऊ से सवारियां लेकर रायबरेली आ रही थी तभी टोल प्लाजा के निकट चालक का बस से नियंत्रण हट गया और पलट गई। हादसे में रामनिवास गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी बहराइच, राकेश कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी सुल्तानपुर, पूनम पांडे निवासी चारबाग लखनऊ, पूजा श्रीवास्तव पत्नी सुमित श्रीवास्तव रायबरेली, मोहम्मद पुत्र इस्माइल अमेठी व विभोर भारद्वाज निवासी शक्ति नगर रायबरेली घायल हुए थे।

सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया, जहां पर सभी का उपचार किया गया है। वहीं रामनिवास और पूजा श्रीवास्तव की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : कोरोना काल में ली गई स्कूल फीस का 15 प्रतिशत होगा वापस, करोड़ों लोगों को मिली राहत

 

संबंधित समाचार