Mussoorie Landslide: भू-धंसाव की चपेट में आने वाली मसूरी में वैज्ञानिकों की टीम ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में भू-धंसाव को लेकर लोगों की चिंता लगातार बरकरार है। वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। मसूरी के लंढौर बाजार और साउथ रोड क्षेत्र में भू वैज्ञानिकों और भू तकनीकी सर्वेक्षण समिति के सदस्यों ने सर्वे किया। टीम इस सर्वे के आधार पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तैयार कर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपेगी। इसी के बाद मसूरी में नए निर्माण को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

गुरुवार को टीम ने लंढौर के होटल, भवनों में आईं दरारों के साथ ही साउथ रोड, टिहरी बाईपास रोड, जैन मंदिर के पास सड़क धंसने आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। 

टीम में शामिल उत्तराखंड आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के अधिशासी निदेशक पीयूष रौतेला ने बताया कि शासन की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक समिति बनाई गई है। जो मसूरी में भू-धंसाव की स्थिति का निरीक्षण कर रही है।

टीम में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान की वैज्ञानिक डॉ. स्वप्नमिता चौधरी, आईआईआरएस के वैज्ञानिक हरिशंकर, जीएसआई के सहायक भूवैज्ञानिक आशीष प्रकाश, सीबीआरआई रुड़की के वैज्ञानिक किशोर कुलकर्णी, यूडीआरपी जीओटेक एक्सपर्ट वैंकटेश्वर, यूएसडीएमए के भूवैज्ञानिक सुशील खंडूड़ी आदि शामिल रहे।