UP : मैं हूं टीपू सुल्तान का फॉलोवर, गोडसे हैं देश के पहले आतंकी, VIDEO जारी कर BSP सांसद का BJP को चैलेंज
अमरोहा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला के बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली ने भाजपा को चैलेंज दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर खुद को टीपू सुल्तान का फॉलोवर बताया और गोडसे को देश का पहला आतंकवादी करार दिया है। बीएसपी सांसद ने कहा कि टीपू सुल्तान की मजार के सामने खड़े होकर गोडसे के फालोवर को चैलेंज करता हूं। खास तौर से उन्होंने कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को चैलेंज किया है।
उन्होंने कहा कि आज मैं भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानी अमरशहीद टीपू सुल्तान के मज़ार से देश के पहले आतंकवादी गोडसे के अनुयायियों को चुनौती देने आया हूं कि मैं उनसे विचारधारा की लड़ाई लड़ने को तैयार हूं। मुझे गर्व है कि मैं टीपू सुल्तान, गांधी, अंबेडकर व आज़ाद का अनुयायी हूं।
आज मैं भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानी अमरशहीद टीपू सुल्तान के मज़ार से देश के पहले आतंकवादी गौडसे के अनुयायियों को चुनौती देने आया हूँ कि मैं उनसे विचारधारा की लड़ाई लड़ने को तैयार हूँ। मुझे गर्व है कि मैं टीपू सुल्तान, गांधी, अंबेडकर व आज़ाद का अनुयायी हूँ। @nalinkateel pic.twitter.com/u6GE8aM9Wd
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) February 16, 2023
ये भी पढ़ें : जानिए Prithvi Shaw से हाथापाई के आरोप में गिरफ्तार हुईं Sapna Gill कौन हैं? क्या है भोजपुरी कनेक्शन
