Swara Bhaskar ने कोर्ट मैरिज में पहनी मां की साड़ी और ज्वेलरी, कंगना बोलीं- शादियां दिल से होती हैं
मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति व सपा नेता फहाद अहमद ने कोर्ट मैरिज के बाद दोनों के डांस करने की तस्वीर ट्वीट की है। कैप्शन में फहाद ने कहा, जब आपको एहसास हो जाए कि आखिरकार शादी हो गई...कोर्ट में स्वरा को डांस करने से नहीं रोक पाया तो उनका साथ देने लगा...खुशहाल शादी का यही एकमात्र रहस्य है।
ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के स्पेशल मैरिज ऐक्ट प्यार को एक मौका देता है वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने कहा, आप दोनों बहुत खुश दिख रहे हैं...यह भगवान की कृपा है। शादियां दिल से होती हैं...बाकी सब महज औपचारिकताएं होती हैं। गौरतलब है, स्वरा ने सपा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की है।
Good strategy buddy! I see you are a fast learner 🤓🤓🤣🤣🤗🤗🥰🥰♥️♥️ https://t.co/LJ0vHuJFSG
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023
ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बताया है कि उन्होंने सपा नेता फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज के लिए अपनी मां की साड़ी और ज्वेलरी पहनी थी। उन्होंने लिखा, फहाद को रंग पहनाया। स्वरा ने लाल रंग की साड़ी, गले में चोकर व मांग टीका पहना था जबकि फहाद ने सफेद कुर्ते-पजामे के साथ लाल रंग की नेहरू जैकेट पहनी थी।
Three cheers for the #SpecialMarriageAct (despite notice period etc.) At least it exists & gives love a chance… The right to love, the right to choose your life partner, the right to marry, the right to agency these should not be a privilege.@FahadZirarAhmad
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 17, 2023
✨✨✨♥️♥️♥️ pic.twitter.com/4wORvgSKDR
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद के साथ अपनी कोर्ट मैरिज की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं जिसमें दोनों शादी के सर्टिफिकेट पर साइन करते और डांस करते दिख रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, स्पेशल मैरिज ऐक्ट...प्यार को एक मौका देता है। प्यार करने का अधिकार, जीवनसाथी चुनने का अधिकार, शादी का अधिकार...यह कोई विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Disney+ Hotstar Down : Ind-Aus मैच के बीच ठप हुई डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सर्विस, लोग बोले- ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया
