Swara Bhaskar ने कोर्ट मैरिज में पहनी मां की साड़ी और ज्वेलरी, कंगना बोलीं- शादियां दिल से होती हैं

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति व सपा नेता फहाद अहमद ने कोर्ट मैरिज के बाद दोनों के डांस करने की तस्वीर ट्वीट की है। कैप्शन में फहाद ने कहा, जब आपको एहसास हो जाए कि आखिरकार शादी हो गई...कोर्ट में स्वरा को डांस करने से नहीं रोक पाया तो उनका साथ देने लगा...खुशहाल शादी का यही एकमात्र रहस्य है।

ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के स्पेशल मैरिज ऐक्ट प्यार को एक मौका देता है वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने कहा, आप दोनों बहुत खुश दिख रहे हैं...यह भगवान की कृपा है। शादियां दिल से होती हैं...बाकी सब महज औपचारिकताएं होती हैं। गौरतलब है, स्वरा ने सपा नेता फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की है।

ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बताया है कि उन्होंने सपा नेता फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज के लिए अपनी मां की साड़ी और ज्वेलरी पहनी थी। उन्होंने लिखा, फहाद को रंग पहनाया। स्वरा ने लाल रंग की साड़ी, गले में चोकर व मांग टीका पहना था जबकि फहाद ने सफेद कुर्ते-पजामे के साथ लाल रंग की नेहरू जैकेट पहनी थी।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद के साथ अपनी कोर्ट मैरिज की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं जिसमें दोनों शादी के सर्टिफिकेट पर साइन करते और डांस करते दिख रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, स्पेशल मैरिज ऐक्ट...प्यार को एक मौका देता है। प्यार करने का अधिकार, जीवनसाथी चुनने का अधिकार, शादी का अधिकार...यह कोई विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- Disney+ Hotstar Down : Ind-Aus मैच के बीच ठप हुई डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सर्विस, लोग बोले- ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया

संबंधित समाचार