रामपुर : झूले में फंसकर उखड़े किशोरी के बाल, उंगलियां भी कटीं

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शाहबाद के लक्खी बाग मेले में झूले से हुए हादसे से मची अफरा-तफरी

शाहबाद सीएचसी में घायल किशोरी का उपचार करते चिकित्साकर्मी।

शाहबाद/रामपुर, अमृत विचार। शाहबाद के लक्खी बाग़ मंदिर पर लगे मेले में बड़ा हादसा हो गया। मेले में लगे झूला झूलने के दौरान किशोरी के बाल झूले में फंसकर खाल समेत  उखड़ गए। साथ ही उसकी उंगलियां भी कट गई। हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने किशोरी को सीएचसी पहुंचाया।

 जहां चिकत्सकों ने किशोरी का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नगर के मोहल्ला भीतरगांव निवासी महेन्द्र सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी व बारह वर्षीय बेटी चांदनी को साथ प्राचीन शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आए थे। इस दौरान उनकी बेटी झूला झूलने की जिद करने लगी।जिस पर महेन्द्र सिंह ने बेटी को झूले में बिठा दिया। झूला झूलने के दौरान उसके बाल झूले में फंस गए।

जिससे वह खाल समेत उखड़ गए। साथ ही उसकी उंगलियां भी कट गईं। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। सूचना पाकर कोतवाल अजय कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने किशोरी के परिजनों को उपचार के लिए 18 हजार रुपये भी दिए। साथ ही बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर करा दिया। कोतवाल ने बताया कि मेला परिसर से झूला हटवा दिया गया है। साथ ही झूला संचालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : एडीजी व डीआइजी ने एसपी रामपुर के कंधे पर लगाया स्टार

संबंधित समाचार