मुरादाबाद : एडीजी व डीआइजी ने एसपी रामपुर के कंधे पर लगाया स्टार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर के एसपी व वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार को पदोन्नति मिली है। बरेली जोन के एडीजी प्रेमचंद्र मीणा व मुरादाबाद परिक्षेत्र के डीआईजी शलभ माथुर ने शनिवार को उनके कंधे पर दूसरा स्टार लगाते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं। रामपुर एसपी ने बताया कि शासन ने उन्हें सलेक्शन ग्रेड से नवाजा है।

 डीआईजी कार्यालय पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने उनके कंधे पर स्टार लगाया। रामपुर एसपी वर्ष 1991 बैच के पीपीएस अफसर हैं। वर्ष 2010 में उन्हें आईपीएस अफसर के रूप में प्रमोशन मिला। आईपीएस अशोक कुमार रामपुर से पहले फिरोजाबाद के एसएसपी व कासगंज एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा वह मुरादाबाद की नवीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : धर्मांतरण के दबाव पर फंदे से झूली थी युवती, प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार

संबंधित समाचार