सरकारी नीतियों पर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: जम्मू कश्मीर प्रशासन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिया है कि सरकारी नीतियों को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाले कर्मचारियों की पहचान करने और उन्हें नोटिस जारी करने के लिए वे सोशल मीडिया नेटवर्क की निगरानी करें। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

ये भी पढ़ें - MP के पश्चिमी हिस्से में भी भूकंप के झटके, कोई क्षति नहीं

सूत्रों ने कहा कि मुख्य सचिव ए के मेहता ने शुक्रवार को यहां एक बैठक में सामान्य प्रशासनिक विभाग (जीएडी) को इस संबंध में एक आवश्यक परिपत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान, यह कहा गया कि कुछ सरकारी कर्मचारी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों के आलोचक हैं और सोशल मीडिया मंच पर प्रतिकूल टिप्पणी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेहता ने सभी प्रशासनिक सचिवों को सोशल मीडिया नेटवर्क की नियमित निगरानी करने और जीएडी को सूचित करते हुए इन कर्मचारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

सूत्रों ने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशों के पालन के रूप में, संबंधित जिलाधिकारियों ने सभी जिला और क्षेत्रीय अधिकारियों को तत्काल संदेश भेजे और उन्हें तब तक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशों के बारे में अवगत कराने का निर्देश दिया, जब तक कि जीएडी एक आवश्यक परिपत्र जारी नहीं करता।

ये भी पढ़ें - इतिहास रचने को तैयार पुस्तक भारतीय कला एवं संस्कृति

संबंधित समाचार