मोबाइल बना बच्ची के मौत का कारण, छोटे भाई से झगड़े के बाद की आत्महत्या
छपरा। बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार मे छोटे भाई से मोबाइल के लिए हुए तकरार में बच्ची ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जलालपुर बाजार निवासी संजय मांझी की 10 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी का अपने छोटे भाई से मोबाइल को लेकर तकरार हुआ।
जिसके बाद वह एक कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें - राष्ट्रपति का खराब मौसम के कारण DSSC दौरा रद्द
