संभल: पीएसी जवानों से युवकों ने की अभद्रता, वीडियो वायरल... दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पुलिस ने अभद्रता करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लिया

बहजोई/संभल, अमृत विचार। बहजोई थाना क्षेत्र में सादातबाड़ी शिव मंदिर पर मेले में बैरियर लांघकर जबरन बाइक आगे ले जाने पर अड़े युवकों ने पीएसी जवानों के साथ अभद्रता कर दी। जवानों के साथ अभद्रता का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है। 

सादातबाड़ी पातालेश्वर महादेव मंदिर पर मेले में दोपहिया या चार पहिया वाहनों से लोगों को परेशानी न हो इसके लिए बैरियर लगा दिया था। बैरियर पर गांव सादातबाड़ी के ही युवक हरकिशोर व शिवम बाइक आगे ले जाने से मना करने पर पीएसी जवानों से विवाद करने लगे। जब पीएसी जवानों ने बाइक आगे नहीं जाने दी तो दोनों युवक हंगामा करने के साथ ही पीएसी जवानों से मारपीट की कोशिश करने लगे। पीएसी जवानों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया मगर वह नहीं माने। इस बीच बहजोई थाने के सिपाही भी पहुंचे तो युवक उनसे भी भिड़ गए। इसके बाद पुलिस व पीएसी जवान दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आये। युवकों के दुस्साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दोनों ही युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

दो युवकों ने पीएसी जवानों के साथ बाइक बैरियर से आगे ले जाने से मना करने को लेकर अभद्रता की है। मारपीट का प्रयास भी किया। इसको लेकर थाने पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया।- डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, सीओ बहजोई

ये भी पढ़ें:- संभल: हाईटेंशन लाइन के करंट से युवक की मौत, दो मजदूर झुलसे

संबंधित समाचार