UP : कासगंज-फर्रुखाबाद ट्रैक पर ट्रेन में आग लगने के वीडियो की रेलवे ने बता दी सच्चाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कासगंज, अमृत विचार। रेलवे में उस समय खलबली मच गई जब कासगंज फर्रुखाबाद रेल ट्रैक पर चलती ट्रेन में आग लगने का वीडियो वायरल हुआ। तेजी के साथ अफवाह फैली। अफसर चौकन्ने हुए और सच्चाई जानने के लिए तहकीकात की तो है वीडियो फर्जी पाया गया। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन में कहीं भी कोई घटना नहीं हुई। सभी ट्रेनें समय से गंतव्य तक पहुंचीं हैं। 

सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें अफरा-तफरी का माहौल था। लोग इधर-उधर भाग रहे थे और यह वीडियो बताया गया कासगंज-फर्रुखाबाद के बीच किसी रेलवे स्टेशन के समीप का, लेकिन वीडियो में रेलवे स्टेशन का कोई जिक्र नहीं था। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे के अफसरों में खलबली मच गई। 

अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। रेलवे सुरक्षा बल टीम भी जांच में जुटी। मामला रेल मंडल के अधिकारियों तक पहुंच गया। काफी देर तक खलबली मची रही। काफी देर जानकारी के बाद रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो फर्जी है और किसी ने अफवाह  फैलाने के लिए यह वीडियो वायरल किया है। कहीं भी कोई ट्रेन में आग नहीं लगी है। सभी ट्रेनें गंतव्य तक समय से पहुंची हैं।

राजेंद्र सिंह (पीआरओ, इज्जतनगर रेल मंडल) ने बताया, हमने पता कर लिया है। सभी ट्रेनें समय से चली हैं। किसी भी ट्रेन में कोई आग की घटना की जानकारी नहीं है और वीडियो में भी दिख रहा है कि कहीं भी न धुआं निकल रहा है ना आग है। यह वीडियो कासगंज ट्रैक का नहीं है। किसी ने फर्जी वीडियो वायरल किया है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: है भोलेनाथ की शादी...हम तो नाचेंगे, शहरभर में धूमधाम से निकाली गई महादेव की बारात

संबंधित समाचार