रामपुर : बापू माल में नया लगा पूर्व सीएम अखिलेश-आजम का शिलापट
अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चलाए थे हथौड़े
रामपुर, अमृत विचार। तोपखाना स्थित बापू माल तत्कालीन मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री आजम खां का नया शिलापट पालिका अफसरों ने सोमवार को लगवा दिया है। वहीं लोक संपत्ति को नुकसान पहुचाए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मालूम हो कि सपा शासनकाल में बने कार्मिशल माल का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। रविवार को अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली ने माल में लगे शिलापट पर हथौड़े चलाकर तोड़ दिया था। शिलापट को तोड़े जाने पर पालिका अफसरों में खलबली मच गई थी। पालिका में तैनात संपत्ति लिपिक अफजाल समीर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शिलापट तोड़े जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
सोमवार को पालिका अफसरों ने पूर्व मुख्यमंत्री का नया शिलापट मंगवाकर लगवा दिया। पालिका के प्रभारी ईओ अवनीश कुमार ने बताया कि लोक संपत्ति को नुकसान पहुचाए जाने के मामले तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। माल में नया शिलापट लगवा दिया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : बेगम नूरबानो 12वीं बार बनीं कांग्रेस कार्यकारिणी की सदस्य
