बरेली: विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान, किला के जेई नहीं उठाते फोन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र में बिजली कटौती खूब हो रही है। बिना किसी पूर्व सूचना के ज्यादा देर तक बिजली गुल होने से परेशान उपभोक्ता किला विद्युत वितरण खंड के जेई के सरकारी नंबर पर फोन करते हैं लेकिन जेई कॉल रिसीव नहीं करते हैं। जेई कार्यालय में भी नहीं बैठते हैं। सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस में जेई के विरुद्ध शिकायत पहुंची।

जेई पर कई आरोप लगाते हुए जाटवपुरा, होली चौक निवासी सतपाल सिंह ने एडीएम सिटी डा आरडी पांडेय को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें कहा कि जेई को जनसंपर्क में कोई दिलचस्पी नहीं है। मांग की कि जेई को निर्देश दिए जाएं कि वह उपभोक्ताओं के फोन रिसीव करें और अपने कार्यालय में दिन में बैठकर शिकायतें सुनें। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम सदर की ओर से विद्युत वितरण खंड नगरीय द्वितीय के अधिशासी अभियंता को दोपहर में ही चिट्ठी लिखी गई। उन्हें निर्देश दिए गए कि जेई की शिकायत पहुंची है। शिकायती पत्र पर उल्लिखित तथ्यों की जांच करके अविलंब आख्या उपलब्ध कराएं। इसकी कॉपी डीएम को भी भेजी गई है।

सीबीगंज के ग्राम तिलियापुर के सत्यप्रकाश, सोनू सागर, अनिल, भूपराम, रोहित सागर, गौरव सागर आदि ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर दशकों पुराने कुएं को संरक्षित करने की मांग उठाई। प्रभारी अधिकारी/एडीएम सिटी को शिकायत सौंपते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव का कुआं प्रदूषणयुक्त हो गया है।
 
होली, दिवाली समेत अन्य त्योहारों पर ग्रामीण पूजा करते हैं लेकिन बरसात में नालियों का पानी कुएं में पहुंचता है। जिससे कुआं गंदगी से पटता जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कुएं को पाटने की भी राजनीति की जा रही है। ग्रामीण गांव की विरासत को बचाना चाह रहे हैं। कहा कि ग्रामीणों की धार्मिक परंपराएं कुएं से जुड़ी हुई हैं। ग्रामीणों ने कुएं के नवनिर्माण की मांग उठाई। समाधान दिवस में 11 शिकायतें पहुंचीं। दो शिकायतें निस्तारित की गईं। तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार अनुजा आत्रे आदि अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: स्वयंसेवकों ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

 

संबंधित समाचार