लखनऊ : पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने की आत्महत्या, मुंबई में 12वीं मंजिल से कूद कर दी जान
अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात डीडी विमलेश औदिच्य ने आत्महत्या कर ली है। डीडी विमलेश औदिच्य ने मुंबई स्थित अपने घर के 12वीं मजिल से कूद कर आत्महत्या की है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक की आत्महत्या से विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इसी वर्ष डीडी विमलेश औदिच्य सेवानिवृत्त होने वाले थे।
सेवानिवृत्त होने से पहले किसी अधिकारी के इस तरह मौत को गले लगाने के बाद कई सवाल उठ खड़े हुये हैं। डीडी विमलेश औदिच्य के इस कदम के बाद कयास लगाये जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो विभागीय अधिकारी से परेशान थे उपनिदेशक विमलेश । जिसके बाद मुंबई के अपने घर में पहुंचने के बाद उन्होंने इमारत से कूद कर अपनी जान दी है।
यह भी पढ़ें : UP Budget Session 2023: कल तक के लिए स्थगित हुई कार्यवाही, बुधवार को सरकार पेश करेगी बजट
