बरेली: मिटेगा टीबी का दंश...सीएचसी-पीएचसी पर स्थापित होंगी लैब

बरेली: मिटेगा टीबी का दंश...सीएचसी-पीएचसी पर स्थापित होंगी लैब

बरेली, अमृत विचार। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में शासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर 20 फरवरी से अभियान की शुरूआत भी कर दी गई है, जो 3 मार्च तक चलेगा। जिसके तहत 3000 से अधिक टीमें गठित की जा चुकी हैं। वहीं, जिले के सीएचसी-पीएचसी पर टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए 10 लैब भी स्थापित की जाएंगी, जहां मरीजों के बलगम की जांच होगी।

सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि 2022 में खोजी अभियान चलाया गया था। जिसमें 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी। 2755 व्यक्तियों की जांच में 171 में क्षय रोग की पुष्टि हुई थी। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 6 रोगियों को विभिन्न संस्थाओं, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा गोद लेकर पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है। वहीं, बरेली में वर्ष 2022 में 3500 रोगियों को गोद दिलाया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली एनसीसी ग्रुप ने कैडेट्स को किया सम्मानित