Kanpur: थाने में बने आवास में मिला पुलिसकर्मी का शव, हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका, पुलिस कमिश्नर ने दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बादशाहीनाका थाने में बने आवास में शुक्रवार शाम 55 वर्षीय पुलिसकर्मी की मौत हो गई। आशंका है कि हीट स्ट्रोक के चलते पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मृतक बीते तीन सालों से कानपुर में तैनात थे। एक साल पूर्व उनकी तैनाती बादशाहीनाका थाने में हुई थी। पुलिस ने शव को परिजनों को सूचना शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। 

मूलरुप से मिर्जापुर जनपद के थाना विंध्याचल के आदमपुर गांव निवासी मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार यादव (55) बीते तीन सालों से कानपुर जनपद में तैनात थे। परिवार में पत्नी चमेली देवी, बेटा संजय व सत्यम है। संजय खेती किसानी करता है, जबकि सत्यम वाराणसी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। कृष्ण कुमार बीते दो सालों से चौबेपुर थाने में तैनात थे, इसके बाद पिछले एक साल से बादशाहीनाका थाने में चालक के रुप में कार्यरत थे।

कृष्ण कुमार यादव थाने में ही बने आवास में रहते थे। शुक्रवार शाम वह काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर साथी पुलिसकर्मी कमरें में पहुंचे तो वह मृत अवस्था में मिले। थाना प्रभारी ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्ट  के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित कर, पीड़ित परिवार को संभव मदद का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: भीषण गर्मी से राहत पाने को स्वीमिंग पूल में उमड़ रही भीड़, क्या बच्चे क्या युवा, सब मस्ती में आए नजर

 

संबंधित समाचार