Kanpur Dehat: भीषण गर्मी से राहत पाने को स्वीमिंग पूल में उमड़ी भीड़, क्या बच्चे क्या युवा, सब मस्ती में आए नजर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर देहात (संदलपुर), अमृत विचार। मौजूदा समय पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए अब लोगों का रुझान स्वीमिंग पूल की ओर बढ़ रहा है। कौरू में फन जोन स्वीमिंग पूल में सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ देखने को मिल रही है। बच्चे से लेकर युवा और उम्रदराज सभी तैराकी सीखने और गर्मी से राहत पाने के लिए स्वीमिंग पूल में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। 

संदलपुर क्षेत्र के कौरू में स्थित फन जोन स्वीमिंग पूल में माहौल कुछ अलग ही नजर आ रहा है। जहां गर्मी से राहत पाने को सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक लोगों की भीड़ लगी रहती है। लोग अपने परिवार सहित स्वीमिंग पूल में पहुंचकर ठंडे पानी का लुफ्त उठा रहे हैं। वहीं स्वीमिंग शूट में बच्चे अपने दोस्तों के साथ ठंडे पानी में मस्ती करते दिखे। 

लोग हाथ-पैर से पानी में डुबकी तो कभी एक दूसरे के ऊपर पानी छिड़कते नजर आए। अपने आप को बेहतर तैराकी साबित करने वाले बच्चों का समूह पानी में डांस करते दिखाई दिया। समय समाप्त हो जाने के बाद प्रशिक्षक ने बाहर निकलने के लिए सीटी बजाई, तो बच्चे उस पर ध्यान न देते हुए अपने ही धुन में ठंडे पानी का आनंद ले रहे थे।

दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में पहुंच रहे युवा

बढ़ती गर्मी को लेकर संदलपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कटियार का कहना है कि गर्मी में ठंडक लेने के साथ ही शारीरिक व्यायाम व दोस्तों के साथ मनोंरंजन के लिए स्वीमिंग पूल से बढ़िया जगह और कहीं नहीं हो सकती। हम यहां रोजाना आते हैं और खूब मस्ती करते हैं। 

डबरापुर के मनीष कुशवाहा का कहना है कि कोरोना के कारण स्विमिंग करने का मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन अब समय बिल्कुल अनुकूल है। शाम को पांच बजे वह अपने दोस्तों के साथ मजा लेने आते हैं। यहां मजा भी बहुत आता है। साथ ही शरीर को ठंडक और मन को शांति मिल जाती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: दोपहर में पारा 45 डिग्री तो शाम को छिटपुट बूंदाबांदी से राहत, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जताई यह आशंका...

 

संबंधित समाचार