रायबरेली: गोकना गंगा घाट पर दस लाख रुपए की लागत से बनेगा शवदाह गृह, सोनिया गांधी ने स्वीकृत किया धन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ऊंचाहार (रायबरेली) अमृत विचार। जिले के सांसद सोनिया गांधी द्वारा क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर शवदाह गृह शेड समेत का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने दस लाख रुपए सांसद निधि से स्वीकृत किया है। शवदाह गृह निर्माण के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम को पत्र भेजकर स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया है।
 
क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर बड़ी संख्या में शव अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। इस घाट पर केवल आसपास के क्षेत्र के ही नहीं अपितु सलोन, नसीराबाद, डीह,  परशदेपुर , छतोह और अमेठी तक से लोग अंतिम संस्कार के लिए यहां पहुंचते हैं। यहां पर अंतिम संस्कार स्थल की जगह पर काफी अतिक्रमण भी है। अब सांसद निधि द्वारा यहां शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा। 

इसके लिए जिले के सांसद सोनिया गांधी ने अपनी निधि से दस लाख रुपए स्वीकृत किया है। सांसद निधि से धन स्वीकृत किए जाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने एसडीएम आशीष मिश्रा को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर शवदाह गृह निर्माण के लिए स्थल का चयन करके तत्काल रिपोर्ट मांगी है। 

शवदाह गृह  बन जाने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। गोकना गंगा तट के वरिष्ठ पुजारी जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सांसद द्वारा शवदाह गृह निर्माण कराए जाने को लेकर घाट के सभी पुजारी खुश हैं और सभी ने सोनिया गांधी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: महराजगंज में बनेगा नया बस स्टेशन, परिवहन मंत्री ने डीएम से मांगी रिपोर्ट

संबंधित समाचार