मुरादाबाद : डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट, वीडियो वायरल 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना डिलारी इलाके में दो पक्षों में मामूली कहासुनी को लेकर बड़ा विवाद हो गया। शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। शादी समारोह के दौरान एक पक्ष ने डीजे को बंद करने का विरोध किया था। जिसके बाद बात इतनी बड़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। 

दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट के साथ ही पत्थरबाजी होने लगी। जिसके बाद मारपीट और पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस में मामले का संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक, थाना इलाके में सयाली खद्दर एक गांव है जहां एक पक्ष की तरफ से डीजे बजाने को लेकर विरोध किया गया था। जिसमे मारपीट हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मारपीट करने वाले पक्ष की तरफ से 3 को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने दो दिन पहले दुल्हन बनी नाजिया की काटी गर्दन

संबंधित समाचार