27 फरवरी को प्रयागराज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रमों की तय होगी रूपरेखा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारियों में जुटा है, साथ ही वर्ष भर के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जा रही है। इसको लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत 27 फरवरी को प्रयागराज में प्रवास करेंगे। इस दौरान वह काशी प्रांत के प्रचारकों से मुलाकात कर शताब्दी वर्ष के एजेंडे पर चर्चा कर सकते हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे, इसको लेकर काशी प्रांत के 26 जिलों के प्रचारकों के अलावा अन्य पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। संघ प्रमुख के आगमन की अंदरखाने पखवारे भर से तैयारी चल रही है। इसी क्रम में क्षेत्रीय स्तर पर हर गांव में शाखा विस्तार की रणनीति तैयार कर ली गई है।

शताब्दी वर्ष के एजेंडे के तहत संघ ने गांवों में अपना विस्तार शुरू कर दिया है। इसके लिए खंड स्तर पर शाखाओं के गठन और संचालन की शुरुआत की गई है। संगठनात्मक दृष्टि से फूलपुर में संघ के गंगापार जिले में केशव भवन के रूप में कार्यालय की स्थापना इसी विस्तार की एक अहम कड़ी मानी जा रही है। इसी तरह यमुनापार जिले में भी संघ ने गांवों में अपना विस्तार शुरू कर दिया है। 

ये भी पढ़ें -अयोध्या हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक 

संबंधित समाचार