बांदा: Bombeshwar Trackers का बीपीएल सीजन–4 की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आदर्श सिंह चुने गए मैन ऑफ द मैच 

बांदा, अमृत विचार। बीपीएल (बांदा प्रीमियर लीग) के फाइनल मैच में बॉम्बेश्वर ट्रैकर्स ने अपनी प्रतिद्वंदी नवाब टैंक बेब्स को 46 रनों से पराजित कर सीजन-4 की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। आदर्श सिंह को प्लेयर आफ दी मैच चुना गया। 

सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को बांदा प्रीमियर लीग सीजन-4 के फाइनल में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने टॉस किया और सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बॉम्बेश्वर ट्रैकर्स टीम 20 ओवर भी नही खेल सकी और 19.3 ओवर में 127 रनों के स्कोर पर अपने सभी विकेट खो दिए। आदर्श सिंह ने 48 गेंदों में 67 रनों का योगदान दिया वही मुकेश कुमार ने 19 गेंदों में 22 रन बनाए। फाइनल के लो स्कोरिंग मैच में बॉम्बेश्वर ट्रैकर्स ने अखिल द्विवेदी और राजा निगम तीन–तीन विकेट  की घातक गेंदबाजी के सामने नवाब टैंक बेब्स 17.1 ओवर में महज 81 रनों पर ही समेट दिया। सलमान हाशमी ने 39 गेंदों में 31 रन बनाए। 

बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल ने विजेता टीम के कप्तान मानस त्रिपाठी को बीपीएल की चमचमाती ट्रॉफी और एक लाख पचहत्तर हजार की इनामी राशि का चेक सौंपा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ,बड़ोख़र ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, सुरेश तिवारी,क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्रमौली भारद्वाज ,सचिव वाशिफ जमा, 

बॉम्बेश्वर ट्रैकर्स के मालिक सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के पुत्र देवांश द्विवेदी(देवू) ,अमित सेठ भोलू,महेश साहिल,विनय श्रीवास्तव,राममिलन गुप्ता , विप्रांश यादव, शिवप्रताप सिंह, शेखू, मनोज मिश्रा, अनिल मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -बांदा: घर में घुसे बदमाशों ने लाखों की लूट को दिया अंजाम, देखे जाने पर की फायरिंग  

संबंधित समाचार